त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, सोना 2000 और चांदी 10,000 तक हुई सस्ती

Sunday, Sep 27, 2020 - 05:51 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में हुई बड़ी गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा जिससे सोना दो हजार रुपए से अधिक और चांदी 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में समीझाधी अवधि में सोना हाजिर 79.97 डॉलर गिरकर 1873.83 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ टाटा-मिस्त्री का 70 साल पुराना रिश्ता, मिस्त्री को देने पड़ सकते हैं 1.40 लाख करोड़ 

अमेरिका सोना वायदा भी इस दौरान 84.40 डॉलर की गिरावट लेकर 1879.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हााजिर 4.19 डॉलर की गिरावट के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर रही। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में साप्ताह के दौरान 2079 रुपए की गिरावट लेकर 50 हजार रुपए के स्तर से नीचे 49497 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

यह भी पढ़ें- वकीलों की फीस भरने के लिए अनिल अंबानी ने बेचे गहने, सिर्फ एक कार से कर रहे गुजारा

इसी तरह से सोना 2102 रुपए उतरकर 49458 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। समीझाधीन अवधि में चांदी 10287 रुपए की गिरावट के साथ 58230 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 9910 रुपए टूटकर 58210 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

यह भी पढ़ें- सरकार ने बदले पेंशन के नियम, करोड़ों लोगों को होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे

jyoti choudhary

Advertising