आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में भी दिखा उछाल

Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट में सुस्‍ती के बावजूद भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। मंगलवार को तीसरे लगातार सत्र में सोना महंगा हुआ और इसका वायदा भाव दो महीने के शीर्ष पर पहुंच गया है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 108 रुपए बढ़त के साथ 52,230 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 52,199 रुपए के स्‍तर पर खुलकर हुई थी लेकिन सप्‍लाई में कमी की वजह से कीमतों में और तेजी आ गई। सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.21 फीसदी उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा है।

चांदी में भी दिखा उछाल
पिछले सप्‍ताह तक सुस्‍त चल रही चांदी की कीमतों ने भी तेजी पकड़ी है और आज लगातार दूसरे दिन इसके दाम बढ़े। वायदा बाजार में चांदी का मूल्‍य आज सुबह 362 रुपए चढ़कर 58,850 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 58,798 रुपए के स्‍तर पर हुई थी। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.62 फीसदी बढ़त बनाकर ट्रेडिंग कर रही है।

ग्‍लोबल मार्केट का हाल
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सुबह सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,811.38 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले बंद भाव से 0.10 फीसदी ज्‍यादा है। इसी तरह, चांदी की हाजिर कीमत भी आज 20.13 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई। इसमें पिछले बंद भाव से 0.67 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।
 

jyoti choudhary

Advertising