दिवाली से पहले फिर सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी उछली

Friday, Nov 06, 2020 - 11:28 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। पिछले सत्र में बड़ी तेजी के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.28 फीसदी गिरकर 51,910 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी वायदा 0.32 फीसदी बढ़कर 64,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में सोने में तेजी आई क्योंकि अमेरिकी चुनाव के परिणामों पर अनिश्चितता और विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमणों में वृद्धि के कारण हेवन संपत्ति की मांग बढ़ी है। पिछले सत्र में एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 1,257 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 2,700 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी।

वैश्विक बाजारों में आज कीमती धातु गिर गई। हाजिर सोना आज 0.4 फीसदी गिरकर 1,940.86 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन इसने 2.4 फीसदी की छलांग लगाई थी, जो पिछले सात महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी थी। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.6 फीसदी गिरकर 24.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गई जबकि प्लैटिनम 0.7 फीसदी घटकर 886.63 डॉलर प्रति डॉलर रह गया। आज डॉलर इंडेक्स 0.08 फीसदी चढ़ा, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना कम आकर्षक हो गया। 

इस साल 31% बढ़ी कीमत
भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 31 फीसदी बढ़ी हैं। अगस्त में सोना भारत में 56,200 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जबकि चांदी 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब थी। विश्लेषकों के उम्मीद जताई कि भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ेगी। सोना व्यापक प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित होता है क्योंकि इसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। 

 
 

jyoti choudhary

Advertising