सोना 2 महीने के ऊपरी स्तर पर, कच्चे तेल में नरमी

Thursday, Aug 10, 2017 - 08:59 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सोना 2 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 1282.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.2 फीसदी तक बढ़कर 16.9 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी दिख रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 49.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.1 फीसदी गिरकर 52.7 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है।

सोना एम.सी.एक्स. (अक्टूबर वायदा)
खरीदें - 28800 रुपए
स्टॉपलॉस - 28700 रुपए
लक्ष्य - 29000 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (अगस्त वायदा) 
खरीदें - 3150 रुपए
स्टॉपलॉस - 3125 रुपए
लक्ष्य - 3200 रुपए
 

Advertising