सोने-चांदी की कीमतों में आई चमक, चेक करें ताजा भाव

Wednesday, May 17, 2023 - 12:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुलियन मार्केट में आज चमक देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी का भाव चढ़ गया है। MCX पर सोने का रेट करीब 130 रुपए चढ़कर 60370 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। इसी तरह चांदी भी 50 रुपए महंगी हो गई है। MCX पर चांदी का रेट 72600 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है। कमोडिटी मार्केट में आई तेजी की वजह ग्लोबल संकेत हैं।

कॉमैक्स पर टूटा भाव

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में एक्शन देखने को मिल रहा है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 2000 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे फिसल गया है। सोने की कीमतें करीब 2 हफ्ते बाद 2000 डॉलर के नीचे है।

कल सोना 25 डॉलर गिर गया था। इसी तरह चांदी भी निचले स्तरों पर ट्रेड कर रहा है। कॉमैक्स पर 24 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे है, जो 7 हफ्तों का निचला स्तर है। दरअसल, डॉलर इंडेक्स में रिबाउंड से गिरावट देखने को मिल रहा।

सोने-चांदी के लिए आउटलुक

पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन ने कहा कि सोने और चांदी की कीमतों आगे करेक्शन देखने को मिल सकता है। इसलिए MCX पर सोने और चांदी में बिकवाली की राय है। उन्होने MCX गोल्ड के लिए 60000 रुपए का टारगेट और 60900 रुपए का स्टॉप लॉस है। इसी तरह चांदी पर भी 73200 रुपए के भाव पर बेचने की राय है। इसके लिए 72000 रुपए का टारगेट है और स्टॉप लॉस 73850 रुपए का है।

jyoti choudhary

Advertising