MCX पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानें 10 ग्राम Gold के लिए कितने चुकाने होंगे पैसे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:16 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः बुधवार (18 दिसंबर) को सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत मिली है। आज फिर दोनों के वायदा भाव में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 76,750 रुपए जबकि चांदी 0.30 फीसदी गिरकर 90,606 रुपए पर कारोबार कर रही है।
सोना 950 रुपए चढ़ा, चांदी 1,000 रुपए टूटी
शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की मौजूदा स्तर पर ताजा लिवाली से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया और यह 950 रुपए बढ़कर 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक मंगलवार को शुरू हो रही है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से अगले साल सोने के समग्र प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 78,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।