सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या होंगी नई कीमतें

Wednesday, Dec 23, 2020 - 03:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज गोल्ड लगभग 34.00 रुपए की गिरावट के साथ 50047.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 143.00 रुपए की गिरावट के साथ 66728.00 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। 

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमत में हल्की बढ़ोतरी
अगर अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में देखा जाए तो गोल्ड की कीमत में बुधवार को हल्की बढ़ोतरी दिखी थी। स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़ कर 1863.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिर कर 1868.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.20 फीसदी घट कर 1167.53 टन पर पहुंच गई। मंगलवार को यह 1169.86 टन थी। इस बीच सिल्वर एक फीसदी ऊपर बढ़ कर 25.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

दिल्ली में सोने के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 243 रुपए की कमी आई थी। वहीं चांदी के दाम भी मंगलवार को 216 रुपए गिरकर 67,177 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। वैश्विक बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहने का असर यहां भी दिखाई दिया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) नवनीत दमानी ने कहा कि सोना-चांदी की अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में गिरावट का असर भारतीय बाजारों में भी पड़ा है।

सोमवार को 50 हजार के पार चला गया था सोना 
सोने और चांदी की कीमत में सोमवार को जोरदार तेजी आई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 496 रुपए की तेजी के साथ 50,297 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी में 2249 रुपए की जोरदार तेजी आई थी।
 

jyoti choudhary

Advertising