सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए आज कितनी पहुंची कीमत

Tuesday, Jul 14, 2020 - 01:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वायदा बाजार में सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तो सोना बढ़त के साथ खुला था लेकिन आज दूसरे दिन यानी मंगलवार को इसमें गिरावट देखी गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर 0.45 फीसदी या 220 रुपए की गिरावट के साथ 48,928 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव इस समय एमसीएक्स पर 0.41 फीसदी या 202 रुपए की गिरावट के साथ 49,069 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने की बात करें, तो इसका वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.55 फीसदी या 273 रुपए की गिरावट के साथ 49,145 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी के भाव में जोरदार गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव 1.26 फीसदी या 668 रुपए की गिरावट के साथ 52,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी की कीमतों में मंगलवार सुबह गिरावट देखी गई है।

क्या होता है वायदा बाजार?
सोने का व्यापार दो तरह से होता है। एक हाजिर बाजार में और दूसरा वायदा बाजार में। वायदा कारोबार कमोडिटी एक्सचेंज पर किया जाता है। वायदा बाजार में वस्तु को डिजिटल माध्यम से बेचा और खरीदा जाता है। वायदा बाजार में वस्तु के पुराने और नए भावों के आधार पर भविष्य के भावों में सौदे किए जाते हैं। इस बाजार में एक तय तारीख तक के लिए सौदे होते हैं। वायदा बाजार का सीधा असर हाजिर बाजार पर पड़ता है। हाजिर बाजार और वायदा बाजार में वस्तु के भाव में कोई बड़ा अंतर नहीं होता है।

सोमवार को ये था सोने का हाल
इस बीच मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 175 रुपए की तेजी के साथ 49,038 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 175 रुपए यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,038 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 9,698 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: सोने के दाम में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर 1,808.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 

jyoti choudhary

Advertising