सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, गोल्ड 51000 से नीचे आया

Wednesday, Nov 02, 2022 - 01:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को कुछ गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई थी लेकिन सुबह 10.30 बजे के करीब ये नीचे आ गया। दिसंबर के लिए गोल्ड की कीमत 136 रुपए या 0.27 फीसदी घटकर 50960 रुपए प्रति 10 ग्राम दिख रही है जबकि दिसंबर के लिए सिल्वर 895 रुपए या 1.53 फीसदी घटकर 57640 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3.49 डॉलर की तेजी के साथ 1650 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी सपाट स्तर पर 19.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

कल घरेलू सर्राफा बाजार में दिखी थी तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड व सिल्वर की कीमतों में तेजी देखी गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 177 रुपए बढ़कर 50,869 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी की कीमत 1,022 रुपए की तेजी के साथ 59,000 पर पहुंच गई थी। इंटरनेशनल मार्केट में सोना कल भी तेजी के साथ 1649 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा। वहीं चांदी का भाव 19.75 पर फ्लैट बना हुआ था।

jyoti choudhary

Advertising