सोने-चांदी में मजबूती जारी

Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:39 PM (IST)

मुंबईः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की चमक बढ़ गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 249 रुपए यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,294 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 239 रुपए चढ़कर 49,337 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। चांदी 20 रुपए यानी 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 65,926 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 16 रुपए चमककर 65,913 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 5.45 डॉलर लुढ़ककर 1,853.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 11.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,855.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.24 डॉलर की गिरावट के साथ 25.41 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। 
 

jyoti choudhary

Advertising