आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें नए रेट्स

Wednesday, Dec 16, 2020 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 10 बजे लगभग 107.00 रुपए की तेजी के साथ 49550.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 324.00 रुपए की तेजी के साथ 65177.00 रुपए प्रति किलो पर थी। बता दें कि कल सोना 49443 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था और आज ओपनिंग 49566 रुपए पर हुई है।

दिल्ली सर्राफा मार्केट में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी दर्ज की गई। मजबूत वैश्विक रुख और रुपए में गिरावट के चलते सोना 514 रुपए की तेजी के साथ 48,847 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चांदी की कीमत भी 1,046 रुपए की तेजी के साथ 63,612 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

आपको बता दें कि सोने ने इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था। इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपए से भी ज्यादा सस्ता है। अमेरिका में अधिक आर्थिक प्रोत्साहनों के लागू होने की उम्मीद ने सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.26% बढ़कर 49,571 पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.6% बढ़कर 65,230 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोना 530 या 1.1% प्रति 10 ग्राम उछल गया था जबकि चांदी 2% बढ़ी थी।

खरमास के चलते सोने-चांदी की खुदरा डिमांड पर अगले एक महीने तक असर देखने को मिल सकता है। दरअसल, 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक के लिए खरमास है। ऐसे में शादी-विवाह सहित कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं। जानकारों का कहना है कि इस दौरान लोग सोने और चांदी की खरीद बहुत ही कम करेंगे जिसका असर डिमांड पर देखने को मिलेगा।


 

jyoti choudhary

Advertising