गोरदेज प्रॉपर्टीज ने पात्र संस्थागत खरीदारों से 2,100 करोड़ रुपए इक्विटी पूंजी जुटाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शनिवार को कहा कि उसने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को इक्विटी शेयर जारी कर 2,100 करोड़ रुपए जुटाए हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी निदेशक मंडल की क्यूआईपी समिति ने शनिवार को हुई अपनी बैठक में पात्र संस्थागत निवेशकों को 2.26 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन और जारी करने को मंजूरी दे दी। ये शेयर 928 रुपए के इश्यू मूल्य पर दिए जाएंगे। इससे कुल मिलाकर 2,100 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई जाएगी। यह इश्यू 25 जून को खुलकर 28 जून 2019 को बंद होगा। 

इसमें कहा गया है, ‘‘इस निर्गम में इक्विटी शेयरों को जारी करने के बाद कंपनी की चुकता पूंजी 22.93 करोड़ शेयरों से 114.69 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 25.2 करोड़ शेयरों के जारी होने पर 126.01 करोड़ रुपए हो गई।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News