कल से खुलेगा गोदरेज एग्रोवेट का IPO

Tuesday, Oct 03, 2017 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्लीः कल से गोदरेज एग्रोवेट का आईपीओ खुलेगा। ये इश्यू 6 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी की 1157 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है जिसमें से 291.5 करोड़ हिस्सा नए शेयरों से होगा। इश्यू का प्राइस बैंड 450 से 460 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और इसकी लॉट साइज है 32 शेयर।

गोदरेज एग्रोवेट का पशु आहार, पॉम ऑयल, क्रॉप प्रोटेक्शन और डेयरी जैसे सेंगमेंट्स में कारोबार है। आई.डी.बी.आई. कैपिटल, रिलायंस सिक्योरिटीज, के आर चोकसी और मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज हाउसेस ने ये आई.पी.ओ. सब्सक्राईब करने की सलाह दी है।

Advertising