जी.एस.टी. के बाद गोवा का कर संग्रह 22 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 04:21 PM (IST)

पणजीः माल व सेवा कर (जी.एस.टी.) कार्यान्वयन के बाद गोवा में राजस्व संग्रहण में अब तक पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत गिरावट आई है। राज्य वाणिज्य कर विभाग का मानना है कि राजस्व संग्रहण में यह गिरावट आने वाले दिनों में भी बनी नहीं रहेगी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि जनवरी 2018 से जी.एस.टी. व्यवस्था में स्थिरता आएगी।

विभागीय अधिकारी ने कहा,  ‘इस साल एक जुलाई से जी.एस.टी. कार्यान्वन के बाद गोवा में लगभग 30 प्रतिशत पंजीबद्ध कर दाताओं व व्यापारियों ने अपने करों का भुगतान नहीं किया है।’ उन्होंने कहा कि विभाग के पास कुल पंजीबद्ध 21,000 करदाताओं व व्यापारियों में से केवल 70 प्रतिशत ने ही करों का भुगतान किया है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से अब तक विभाग को जी.एस.टी. पैट्रोलियम पर वैट सहित 491.79 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है जो कि जुलाई सितंबर 2016 में मिले 628.27 करोड़ रुपए की राशि से 22 प्रतिशत कम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News