पानी कमी के कारण गोवा में कई गेस्ट हाऊस बंद

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 03:53 PM (IST)

पणजी: गोवा के कालनगुटे-बागा क्षेत्र में पानी के भारी संकट के चलते अनेक गेस्ट हाऊस आंशिक रूप से बंद हो गए हैं। इस क्षेत्र में अनेक मझौले गेस्ट हाऊसों ने पर्यटकों को प्रवेश देना बंद कर दिया है क्योंकि कुएं सूख गए हैं और पानी खरीदना बहुत महंगा है। यहां 2 गेस्ट हाऊस चलाने वाले डामनिक परेरा ने कहा, ‘हर गेस्ट हाऊस या रेस्त्रां के पास खुद का विशेष कुआं है लेकिन इस बार पानी बहुत नीचे चला गया है और केंडोलिम, केलनगुटे व बागा जैसे तटीय इलाको में कुएं मई से पहले ही सूख गए हैं।’  

उन्होंने कहा, ‘हमने इस तरह की समस्या पहले कभी नहीं देखी। आमतौर पर बारिश आने तक कुंआें मे पर्याप्त पानी रहता है लेकिन इस बार हालात बदतर हैं।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News