GM के कनाडा का कारखाना बंद करने की उम्मीद, 3000 नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 01:33 PM (IST)

मोंट्रियलः जनरल मोटर्स सोमवार को कनाडा में एक कारखाना बंद करने की घोषणा कर सकती है। इससे ओशावा के इस कारखाने में करीब 3,000 लोगों की नौकरी जाने का खतरा है। कनाडा के टीवी-समाचार चैनल ने सोमवार को कई अपुष्ट सूत्रों के हवाले से यह खबर दी। चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स दुनियाभर में अपने कारोबार का समग्र स्तर पर पुनगर्ठन करने जा रही है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार टोरंटो से करीब 60 किलोमीटर दूर यह संयंत्र 1953 में स्थापित किया गया। यहां अभी करीब 2,800 लोग काम करते हैं। यहां शेवरले और जीएमसी पिकअप के कल-पुर्जे जोड़ कर ये कारें बनाई जाती हैं। यहां शेवरले इंपाला और कैडिलैक एक्सटीएस को भी असेंबल किया जाता है।

ओशावा के मेयर जॉन हेनरी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह महज अफवाह है। जब तक हम स्पष्ट कुछ जान नहीं लेते, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते।’’ कनाडा के ओंटैरियो प्रांत में जनरल मोटर्स केइतीन और कारखाने हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इन पर भी इसका कोई असर होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News