अप्रैल-नवंबर में रत्न एवं आभूषण निर्यात 10% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः रत्न एवं आभूषणों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर की अवधि में 10 प्रतिशत बढ़कर 23.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। देश के प्रमुख निर्यात बाजारों अमरीका और यूरोप में मांग बढऩे से निर्यात बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रत्न एवं आभूषण निर्यात 21.5 अरब डॉलर रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवद्र्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अनुसार देश के कुल निर्यात में रत्न एवं आभूषणों का हिस्सा 14 प्रतिशत है।   

अप्रैल-नवंबर की अवधि में निर्यात बढऩे की मुख्य वजह कट और पालिश्ड हीरों के निर्यात में बढ़ौतरी है। इनका निर्यात आलोच्य अवधि में 15.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 13.7 अरब डॉलर था। समीक्षाधीन अवधि में चांदी के आभूषणों का निर्यात 16.3 प्रतिशत बढ़कर 2.4 अरब डॉलर रहा। एक अधिकारी ने कहा कि अमरीका और यूरोप जैसे बाजारों में मांग बढऩे से निर्यात बढ़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News