जीई पावर को भेल से मिला 271 करोड़ रुपए का ठेका

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली: जीई पावर इंडिया लिमिटेड को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल से तमिलनाडू में 271.1 करोड़ रुपए का ठेका प्राप्त हुआ है। जीई पावर इंडिया का नाम पहले अल्सटॉम इंडिया लिमिटेड था। कंपनी ने बीएसई को भेजी जानकारी में कहा है, ‘‘जीई पावर इंडिया लिमिटेड को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) से सुपरक्रिटिकल स्टीम जनरेटर आइलैंड पैकेज के तहत कलपुर्जों और सेवाओं के लिए 271.1 करोड़ रुपए का ठेका प्राप्त हुआ है। यह ठेका उत्तरी चेन्नई स्थित सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत परियोजना चरण-तीन के एक गुणा 800 मैगावाट कोयला आधारित परियोजना और दो गुणा 800 मैगावाट के कोयला आधारित उप्पर थर्मल पॉवर प्राजैक्ट के लिए मिला है।’’

इसमें आगे कहा गया है, ‘‘दोनों ही ताप विद्युत परियोजनाएं तमिलनाडू में हैं। यह कार्य सरकार के देश में विद्युत क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को उन्नत बनाने की नीति के अनुरूप है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News