देश की GDP 2017-18 की चौथी तिमाही में 7.4 प्रतिशत पर पहुंच सकती है: इक्रा

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 05:30 AM (IST)

नई दिल्ली: कंपनियों के बेहतर लाभ और रबी की अच्छी फसल से 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) वृद्धि सुधरकर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो तीसरी तिमाही के 7.2 प्रतिशत से अधिक है। रेटिंग एजैंसी इक्रा ने यह अनुमान जताया। 

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सी.एस.ओ.) 2017-18 की चौथी तिमाही के लिए जी.डी.पी. अनुमान और वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अस्थायी वार्षिक अनुमान 31 मई को जारी करेगा। वहीं, सकल मूल्य वर्धन (जी.वी.ए.) आधारित वृद्धि सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत से बढ़कर चौथी तिमाही में 7.3 प्रतिशत हो सकती है। इसमें कहा गया है कि उद्योग और कृषि, वानिकी एवं मत्स्य तथा सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी के चलते पिछली तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में सुधार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News