चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में GDP वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान: इक्रा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:01 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर तिमाही आधार पर घटकर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पिछली तिमाही में यह 7.8 प्रतिशत रही थी। मुख्य रूप से कम सरकारी खर्च के कारण वृद्धि दर में कमी का अनुमान लगाया गया है। इक्रा ने कहा कि दूसरी तिमाही में सेवा और कृषि क्षेत्र कुछ गिरावट आ सकती है लेकिन विनिर्माण, निर्माण और अनुकूल तुलनात्मक आधार के कारण औद्योगिक प्रदर्शन मजबूत रहेगा। इससे तिमाही की आर्थिक गतिविधियों को बल मिलने की उम्मीद है।
रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी वृद्धि दर घटकर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है जो पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.8 प्रतिशत थी। बीते वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रही थी। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि सरकारी खर्च में सालाना आधार पर कम वृद्धि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में जीडीपी और जीवीए (सकल मूल्य वर्धन) वृद्धि की गति पर असर डाल सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, त्योहारों की शुरुआत से संबंधित माल भंडार, जीएसटी को युक्तिसंगत बनाये जाने से मात्रा में वृद्धि और शुल्क से पहले अमेरिका को निर्यात की शुरुआत से विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को बढ़ावा मिलने और चार तिमाहियों के अंतराल के बाद उद्योग की जीवीए वृद्धि को सेवा क्षेत्र से आगे निकलने में मदद मिलने की उम्मीद है।''
