GDP के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

Sunday, Feb 26, 2017 - 12:04 PM (IST)

मुंबईः दिग्गज कंपनियों के साथ दूरसंचार, बैंकिंग, आईटी तथा टेक समूहों में लिवाली से शेयर बाजार में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 1.49 प्रतिशत यानी 424.22 अंक चढ़कर 28,892.97 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.34 प्रतिशत यानी 117.80 अंक की बढ़त के साथ 8,939.50 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों का पिछले साल 08 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। अगले सप्ताह बाजार का रुख काफी हद तक जीडीपी के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का जीडीपी अनुमान तथा पूरे वित्त वर्ष के लिए दूसरा अग्रिम अनुमान जारी होना है। 

सरकारी आंकड़ों में पहली बार नोटबंदी के असर का शामिल करते हुए विकास दर का अनुमान जारी किया जाना है। निवेशकों की नजर इस पर लगी हुई है। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में ही बुनियादी उद्योगों के उत्पादन के जनवरी के आंकड़े तथा निक्की का फरवरी का विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र का पीएमआई सूचकांक भी जारी होना है। 

फरवरी में वाहनों की बिक्री के आंकड़े भी 01 और 02 तारीख को आएंगे जिसका असर सैंसेक्स में शामिल इस क्षेत्र की 5 कंपनियों के शेयरों पर दिखेगा। बीते सप्ताह शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण बाजार में 4 दिन की कारोबार हुआ और सभी चारों दिन यह हरे निशान में रहा। सप्ताह के पहले दिन धातु, आईटी, टेक तथा दूरसंचार कंपनियों में हुई लिवाली से सैंसेक्स 192.83 अंक चढ़ गया। मंगलवार को बैंकिंग तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद ने बाजार को बल दिया और सैंसेक्स 100.01 अंक की बढ़त में रहा।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा 01 अप्रैल से डाटा पर शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग 11 फीसदी चढ़ गए। कमजोर निवेश धारणा के बीच रिलायंस ने अकेले बाजार को हरे निशान में पहुंचा दिया। सैंसेक्स 103.12 अंक चढ़ गया। एयरटेल द्वारा टैलीनोर के अधिग्रहण की घोषणा से गुरुवार को एयरटेल ने बाजार को सँभाला और सैंसेक्स 28.26 अंक चढ़कर 28,892.97 अंक पर बंद हुआ। 

Advertising