Satyamev Jayate: हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट पर बोले गौतम अडानी, "सत्य की जीत हुई"

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 03:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) के फैसले ने यह साबित कर दिया है कि ‘सत्य की जीत हुई है’। उन्होंने इसे समूह के कामकाज और पारदर्शिता की पुष्टि बताया।

जनवरी 2023 में आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के चलते अडानी समूह को करीब 150 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। इस रिपोर्ट में शेयर बाजार में गड़बड़ी और संबंधित पक्षों के जरिए निवेश करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

पिछले हफ्ते सेबी ने अपनी विस्तृत जांच पूरी कर अडानी समूह को क्लीन चिट दे दी। नियामक ने कहा कि रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। अडानी ने कहा कि यह हमला केवल उनके समूह पर नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर पहुंचने का सपना देखने वाले भारतीय उद्यमों के साहस पर सीधी चुनौती था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब समूह नवाचार, बुनियादी ढांचे और राष्ट्र निर्माण पर और अधिक जोर देगा।

अपने पत्र के अंत में अडानी ने कवि सोहन लाल द्विवेदी की पंक्तियों का हवाला देते हुए कहा:
"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News