धनतेरस पर Gautam Adani को मिला 1742 करोड़ का तोहफा, इस कंपनी ने कर दिखाया कमाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः धनतेरस पर एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (gautam adani) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने कमाल कर दिया है। अडानी इंटरप्राइजेज ने दूसरी तिमाही में 664 फीसदी का प्रॉफिट जेनरेट किया है, आंकड़ों के अनुसार कंपनी को 1,742 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। वहीं दूसरी ओर रेवेन्यू में 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो अडानी इंटरप्राइजेज के दूसरी तिमाही के आंकड़ें काफी शानदार देखने को मिले हैं। इन आंकड़ों के आने के बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे।

प्रॉफिट में 664 फीसदी का इजाफा

अडानी इंटरप्राइजेज ने मंगलवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले मुनाफे में 664 फीसदी यानी करीब 8 गुना का इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार कंपनी को दूसरी तिमाही में 1,742 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। जो कि एक साल पहले की अवधि में ये प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था। वहीं दूसरी ओर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 22,608 करोड़ रुपए देखने को मिला जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 19,546 करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि कंपनी के रेवेन्यू में 16 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।

पहली तिमाही के मुकाबले कितनी बढ़ी कमाई

कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में एक या अधिक किस्तों में नॉन-कंवर्टेबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 2,000 करोड़ रुपए की धन जुटाने की योजना को भी मंजूरी दे दी। क्रमिक आधार पर, वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा देखने को मिला है, जोकि 1,454.50 करोड़ रुपए था। खास बात तो ये है कि पहली तिमाही के मुकाबले में कंपनी के रेवेन्यू में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25,472.40 करोड़ रुपए देखने को मिला था।

कंपनी के शेयर में तेजी

अडानी इंटरप्राइजेज के तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 1.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली और 2841.45 रुपए पर बंद हुआ। वैसे कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 2841.45 रुपए पर पहुंच गया था। वैसे एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2800.45 रुपए पर था और आज सुबह 2800 रुपए पर ओपन हुआ था। कंपनी का शेयर 3 जून को 3,743 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News