76% की ग्रोथ के साथ गांधार ऑयल रिफाइनरी ने सूचीबद्ध किए शेयर

Thursday, Nov 30, 2023 - 03:58 PM (IST)

बिज़नेस डेस्क: शेयर मार्केट में Gandhar Oil Refinery की लिस्टिंग सामने आई है। इसके शेयर 169 रुपय के IPO से 76 प्रतिशत बढ़कर सूचीबद्ध किया है। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 103.90 प्रतिशत बढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 76.33 प्रतिशत चढ़कर 298 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

 बाद में कंपनी के शेयर 103.57 प्रतिशत बढ़कर 344.05 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,011.45 करोड़ रुपये रहा। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन 64.07 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Radhika

Advertising