गडकरी ने कहा, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घटाने के पक्ष में नहीं

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि वह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घटाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा किसानों की आमदनी बढ़ाने के तरीकों की वकालत करते रहे हैं। वह किसानों की धान, गेहूं और गन्ना जैसी फसलों के वैकल्पिक इस्तेमाल पर भी जोर देते रहे हैं। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि जब न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा हुई थी, उस समय वह खुद भी बैठक में मौजूद थे। ऐसे में उनकी तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य घटाने का समर्थन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News