कोविड की दूसरी लहर का असर, विदेशी निवेशकों ने मई में इक्विटी बाजार से 5,936 करोड़ रुपए निकाले

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 10:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने मई के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों से 5,936 करोड़ रुपए की निकासी की है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर और उसका अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर बढ़ी चिंता के बीच यह राशि निकाली गई। डिपाजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अप्रैल 2021 में भी शेयर बाजारों से 9,659 करोड़ रुपए की निकासी की है। जबकि इससे पहले छह माह के दौरान उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों में लगातार निवेश बढ़ाया है। 

शेयर बाजारों से कुल 5,936 करोड़ रुपए निकाले
मार्निंगस्टार इंडिया के शोध इकाई के सहायक निदेशक- प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि यदि विदेशी निवेशकों में कोविड-19 को लेकर डर और गहराता है तो शेयर बाजारों से और निकासी से इनकार नहीं किया जा सकता है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3-7 मई के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से कुल मिलाकर 5,936 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की है। इससे पहले अप्रैल में भी उन्होंने निकासी की है। जबकि उससे पहले अक्ट्रबर 2020 से वह लगातार शेयरों में निवेश कर रहे थे। उन्होंने अक्टूबर 2020 से लेकर मार्च 2021 तक भारतीय शेयर बाजारों में 1.97 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया। इसमें इस साल के शुरुआती तीन माह के दौरान किया गया 55,741 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश भी शामिल है। 

बजाजा कैपिटल के मुख्य शोध अधिकरी अलोक अग्रवाल ने कहा देश में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि, विभिन्न राज्यों में लगने वाले लॉकडाउन और अंतत इसका आर्थिक वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए ही एफपीआई ने शेयरों से निकासी की है। इसके साथ ही कमजोर मुद्रा का भी इसमें योगदान रहा है। हालांकि, ग्रोउ के मुख्य परिचालन अधिकारी और सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा है कि एफपीआई की हाल में की गई यह निकासी मुनाफा वसूली के कारण भी हो सकती है।

विदेशी निवेशकों ने इक्विटी में किया 40,146 करोड़ रुपए का निवेश 
दूसरी तरफ ऋण पत्रों की यदि बात की जाए तो एफपीआई ने मई के पहले सप्ताह में इनमें 89 करोड़ रुपए का निवेश किया जबकि इससे पिछले माह उन्होंने इनमें 118 करोड़ रुपए का शुद्ध बिकवाली की थी। हालांकि इस कैलेंडर वर्ष में अब तक के निवेश की यदि बात की जाए तो विदेशी निवेशकों ने इक्विटी में 40,146 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है जबकि दूसरी तरफ ऋण पत्रों से 15,547 करोड़ रुपए की निकासी की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News