भारतीय बाजारों में एफ.पी.आई. का निवेश 5,200 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने इस महीने अभी तक भारतीय पूंजी बाजारों में 5,200 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनियों के नतीजों में सुधार तथा प्राप्तियां आकर्षक रहने की उम्मीद में एफ.पी.आई. का निवेश बढ़ा है। एफ.पी.आई. का पूरे 2017 में भारतीय पूंजी बाजारों (शेयरों और बांड) में कुल निवेश 2 लाख करोड़ रुपए रहा था।      

बाजार विशेषज्ञों का आकलन है कि एफ.पी.आई. 2017 के प्रदर्शन को 2018 में दोहरा नहीं पाएंगे। इसकी वजह तरलता की कमी और विकसित अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दरों में बढ़ौतरी रहेगी। डिपाजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफ.पी.आई. ने 1-12 जनवरी के दौरान शेयरों में 2,172 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। ऋण बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 3,080 करोड़ रुपए रहा। इस तरह उनका कुल शुद्ध निवेश 5,252 करोड़ रुपए रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News