चार सप्ताह बाद फीकी पड़ी सोने की चमक

Sunday, Jun 30, 2019 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार चार सप्ताह की तेजी के बाद स्थानीय मांग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की चमक फीकी पड़ गई और यह 100 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 34,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 170 रुपए टूटकर सप्ताहांत पर 38,830 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। अंतररष्ट्रीय बाजार में गत सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही।

लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 10.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1,409.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.50 डॉलर की मजबूती में 1,412.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से निवेशक सोने का रुख कर रहे हैं। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.30 डॉलर चढ़कर 15.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

jyoti choudhary

Advertising