चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, HDFC बैंक को हुआ सर्वाधिक फायदा

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में चार के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 39,603.27 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक फायदा एचडीएफसी बैंक को हुआ। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे आगे रही। 

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत बढ़ी जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, इंफोसिस और ओएनजीसी को नुकसान हुआ। सभी 6 कंपनियों को कुल 36,287.82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जो कि 4 कंपनियों के लाभ से कम है। 

इन कंपनियों को हुआ फायदा
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 17,242.88 करोड़ रुपए बढ़कर 5,16,239.81 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, एचडीएफसी की बाजार हैसियत 9,178.84 करोड़ रुपए बढ़कर 3,20,531.22 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा की हैसियत 8,194.83 करोड़ रुपए बढ़कर 2,34,705.71 करोड़ रुपए हो गई।  टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4,986.72 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 6,66,334.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।     

इन कंपनियों के पूंजीकरण में आई गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 25,844.31 करोड़ गिरकर 6,04,340.77 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 2,987.58 करोड़ रुपए कम होकर 2,62,176.79 करोड़ रुपए रह गया। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की बाजार हैसियत 2,675.55 करोड़ रुपए और आईटीसी की हैसियत 2,135.76 करोड़ रुपए गिरकर क्रमश: 2,56,176.27 करोड़ रुपए और 3,38,669.18 करोड़ रुपए रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2,067.12 करोड़ रुपए कम होकर 3,17,103.47 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का पूंजीकरण 577.5 करोड़ रुपए गिरकर 2,31,383.23 करोड़ रुपए रह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News