फोर्टिस हेल्थकेयर का अगले पांच साल में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 1,500 बढ़ाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर ने मौजूदा स्थानों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अगले पांच साल में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगभग 1,500 बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। फोर्टिस हेल्थकेयर के वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में यह कहा गया है। फोर्टिस हेल्थकेयर के अस्पतालों में वर्तमान में 4,300 से अधिक बिस्तर हैं। 

कंपनी ने वार्षिक रिपोर्ट में अपने शेयरधारकों को सूचित किया, ‘‘हम विकास और विस्तार के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमने पुरानी परियोजनाओं के विस्तार के जरिये वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 225 बिस्तर जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत चुनिंदा अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की योजना है।'' इसमें कहा गया है कि अधिकतर नए बिस्तर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, महाराष्ट्र, बेंगलुरु और कोलकाता में बढ़ाए जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News