विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार में डाले 4,000 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी निवेशकों ने दिसंबर महीने में अब तक भारतीय पूंजी बाजार में करीब 4,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। रुपए में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में कमी इसकी वजह रही। इससे पहले नवंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से पूंजी बाजार (शेयर एवं ऋण) में 12,266 करोड़ रुपए का निवेश किया। यह दस माह का उच्चतम स्तर है।

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 3 से 21 दिसंबर के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 1,332 करोड़ रुपए डाले और ऋण बाजार में 2,552 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस प्रकार पूंजी बाजार में कुल 3,884 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेश की वजह मुख्यत: कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती रही। कच्चा तेल गिरकर 15 महीने के निम्नतम स्तर पर आ गया है हालांकि, सात दिसंबर तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 383 करोड़ रुपए की निकासी की थी जबकि इस दौरान ऋण बाजार में 2,744 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, Þछह दिसंबर को भारी बिकवाली का दौर दिखा, जब विदेशी निवेशक 361 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। चीन की कंपनी हुवावेई की मुख्य वित्त अधिकारी की गिरफ्तारी के कारण दुनिया भर के बाजारों में गिरावट रही। उन्होंने कहा, निवेशकों को डर है कि अधिकारी की गिरफ्तारी से चीन और अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर से कड़वाहट आ सकती है, जिससे आॢथक वृद्धि को नुकसान हो सकता है। इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से 84,200 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी है। जिसमें शेयर बाजार से करीब 34,000 करोड़ और ऋण बाजार से 50,200 करोड़ रुपए की निकासी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News