जनवरी में विदेशी निवेशकों भारतीय बाजारों में किया 3 अरब डॉलर का निवेश

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्लीः आकर्षक मुनाफे और कॉरपोरेट कमाई में सुधार की उम्मीद को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने जनवरी में अब तक देश के पूंजी बाजार बाजार में 3 अरब डॉलर (करीब 18,000 रुपए) का निवेश किया है। इससे पहले, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर में बाजार से 3,500 करोड़ रुपए की निकासी थी।

डिपोजिटरी कंपनियों के आंकड़ों के मुताबिक, एक से 25 जनवरी के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में शुद्ध रूप से 11,759 करोड़ रुपए और ऋणपत्र बाजार में 6,127 करोड़ रुपए डाले। इसी के साथ निवेशकों ने बाजार में कुल 17,866 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। विदेशी निवेशकों ने 2017 में शेयर और ऋण बाजार में कुल मिला कर  दो लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। वित्तीय योजनाओं से संबंधित सेवाएं प्रदान करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 5नैंस के सीईओ दिनेश रोहिरा ने कहा जनवरी महीने हुए निवेश का श्रेय कमाई में सुधार और आकर्षक मुनाफे को दिया जा सकता है। जिसके चालू वित्त वर्ष में आगे भी मजबूत रहने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News