विदेशी मुद्रा भंडार में तीन हफ्ते से जारी बढ़त पर लगा ब्रेक, घटकर 575.27 अरब डॉलर पर पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 11:00 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.49 अरब डॉलर घटकर 575.26 अरब डॉलर रह गया। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में तीन सप्ताह से जारी बढ़त का सिलसिला रुक गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 576.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चस्तर पर पहुंचा था।

वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपए की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी। केंद्रीय बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा कही जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) समीक्षधीन सप्ताह में 1.32 अरब डॉलर घटकर 507.69 अरब डॉलर रह गईं।

डॉलर में अभिव्यक्त किए की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घटबढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। इसके अलावा कई सप्ताह तक तेजी रहने के बाद स्वर्ण भंडार का मूल्य समीक्षाधीन सप्ताह में 24.6 करोड़ डॉलर घटकर 43.78 अरब डॉलर रह गया।

आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 6.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.54 अरब डॉलर हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 90 लाख डॉलर बढ़कर 5.24 अरब डॉलर हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News