पिछले कुछ सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 73.92 करोड़ डॉलर घटा

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 10:34 PM (IST)

मुंबई:शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार 1.105 अरब डॉलर बढ़कर 414.886 अरब डॉलर पर आने की जानकारी दी है। आरबीआई ने कहा है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कई सप्ताह में बढ़ने के बाद 19 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 73.92 करोड़ डॉलर कम होकर 414.147 अरब डॉलर पर आ गया।

इस दौरान पिछले कुछ सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 72.86 करोड़ डॉलर कम होकर 386.033 अरब डॉलर पर आ गई है। पिछले साल विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त हुए सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 23.303 अरब डॉलर के स्तर पर बना रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार 32 लाख डॉलर कम होकर 1.455 अरब डॉलर पर आ गया है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश का भंडार 74 लाख डॉलर कम होकर 3.354 अरब डॉलर पर आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News