बाढ़ प्रभावित केरल में कंपनियां बांटेंगी खाद्य पदार्थः हरसिमरत कौर बादल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः आईटीसी, कोका कोला, पेप्सी और हिंदुस्तान यूनिलीवर समेत एक दर्जन से अधिक रोजमर्रा उपयोग की चीजें तैयार करने वाली (एफएमसीजी) कंपनियां अगले दो दिन तक केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी की बोतल, खाद्य पदार्थ और आवश्यक वस्तुयें की आपूर्ति करेगी। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज यह बात कही।

बड़ी खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कल बैठक में बादल ने आने वाले दिनों में केरल को सहायता देने की रणनीति तैयार करने की योजना पर चर्चा की। बादल ने कहा, यह समय अलग-अलग प्रयास करने के बजाए साथ मिलकर एक इकाई के रूप में काम करने और केरल के लोगों की मदद करने का समय है। उन्होंने बयान में कहा कि लोगों की मदद के लिये कंपनियों ने प्रतिबद्धता जताई है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि उसने 9,500 नमक के पैकेट, 29,000 गेहूं उत्पादों, कैचअप के 1,000 पैकेट समेत अन्य उत्पाद राज्य भर में वितरित किए हैं। नेस्ले ने 40,000 मैगी के पैकेट, समेत अन्य उत्पाद वितरित करेगी जबकि आईटीसी ने 3.30 लाख बिस्कुट के पैकेट, 2,000 सेवलॉन समेत अन्य उत्पादों की आपूर्ति करेगी।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News