इस बार बजट में शिक्षा पर रहेगा फोकस!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः इस बार बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटें बढ़ाने पर खास फोकस रहने वाला है। सभी युनिवर्सिटीज और कॉलेजों में 25 फीसदी सीट बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है जिसको लेकर एजुकेशन बजट में बढ़ोतरी हो सकती है।

इस बार शिक्षा बजट में 8-12 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है। शिक्षा का कुल बजट 90-95 हजार करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है। 1 फरवरी के अंतरिम बजट में उच्च शिक्षा बजट में 4000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी संभव है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा में 25 फीसदी सीटें बढ़ाने की घोषणा हो सकती है।

बता दें कि कमजोर वर्ग को आरक्षण की वजह से सीटें बढ़ाने की जरूरत है। इस बजट में राइट टू एजुकेशन दायरा बढ़ाकर 12वीं तक किया जाना भी संभव है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News