भारत में एफएम लॉजिस्टिक निवेश करेगी 150 मिलियन अमरीकी डॉलर

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्ली: फ्रांस की एफएम लॉजिस्टिक कंपनी शुक्रवार को भारत में 150 मिलीयन अमरीकी डॉलर (1000 करोड़ रुपए)   निवेश करने का फैसला लिया है। अगले पांच साल में भारत में नए गोदाम स्थापित करने के लिए अगले पांच वर्षों में 1000 करोड़ रुपए निवेश करेगें।

कंपनी के सीईओ ज्यां-क्रिस्टोफ़ मचेट ने कहा है कि मैं भारत की गतिशीलता से प्रभावित हूं, और हमनेे भारतीय बाजार में लंबे समय तक समर्थन करने के लिए निवेश रणनीतिक की योजना बनाई है। हम राशि का उपयोग बहु-ग्राहक गोदामों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए करेगें। हमने अपनी कंपनी में विकास और वृद्धि  को देख कर निर्णय लिया है।

कंपनी ने चार शहरों सहित पांच महानगर शहरों में विस्तार करने की योजना बनाई है। 2016 में, कंपनी ने पुणे स्थित स्पीयर लॉजिस्टिक्स के अधिग्रहण के माध्यम से भारत में प्रवेश किया था।योजना के मुताबिक कंपनी आपना पहला बहु-ग्राहक गोदाम का उद्घाटन में मुबंई करेगी। इसके साथ दूसरा गोदाम दिल्ली एनसीआर मेें खुलेगा। जिसके लिए कंपनी ने गुरुग्राम के पास झज्जर में 39 एकड़ जमीन भी हासिल कर ली है। कंपनी का कहना है कि कंपनी एक साल के दौरान 500 नौकरियां निकालेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News