हुड़दंग करने वाले यात्रियों पर 15 लाख रुपए जुर्माना लगा सकती है Air India

Monday, Apr 17, 2017 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्‍लीः राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया हुड़दंग करने वाले यात्रियों पर उड़ान में देरी की स्थिति में 15 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है। 

15 लाख रुपए लग सकता है जुर्माना 
एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि उड़ान में एक घंटे की देरी होने पर 5 लाख रुपए, एक से 2 घंटे की देरी पर 10 लाख रुपए तथा 2 घंटे से अधिक के विलंब के लिए 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है। गायकवाड़ की घटना 23 मार्च को हुई थी। उसके बाद से एयरलाइन और सरकार एेसे यात्रियों पर अंकुश के लिए मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने का विकल्प ढूंढ रहे हैं।  

इस घटना के बाद लिया गया यह फैसला
गौरतलब है कि पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मारपीट की घटना के बाद अब एयर इंडिया ने विमान में हंगामा करने वाले यात्रियों को काबू करने के लिए यह फैसला किया है। आपको बताते चले कि पहले खबर आई थी कि नए नियम के तहत हवाई-अड्डे पर एयर इंडिया प्रबंधकों को और स्वायत्तता प्रदान करते हुए प्रतिकूल व्यवहार की घटनाएं दर्ज कराने और बेकाबू यात्रियों से हर्जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

सी.एम.डी. मंजूरी मिलना बाकी
कंपनी के एक अधिकारी ने मुताबिक एयर इंडिया के विधि विभाग के सहयोग से तैयार मसौदा दिशा-निर्देश अब मंजूरी के लिए सी.एम.डी. अश्विनी लोहानी के पास है। उनसे अनुमति मिल जाने पर उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक नए दिशा-निर्देश के तहत हवाई-अड्डा प्रबंधक को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की अनुमति के इंतजार के बिना ही विमान पर या सवार होने से पहले किसी यात्री के अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई के प्रति अधिकार प्रदान किया जाएगा।
 

Advertising