उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 03:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बजट से पहले बाजार में नर्वसनेस बनी हुई है। बाजार में आज भी उठापटक भरा कारोबार देखने को मिला। कल जनवरी वायदा सीरीज की एक्सपायरी भी है और इस लिहाज से भी उतार-चढ़ाव बना रहा। सेकिन सेंसेक्स-निफ्टी आज बिलकुल सपाट बंद हुए हैं। हालांकि बैंक शेयरों में आज खरीदारी का दिन रहा जहां बैंक निफ्टी 250 अंक मजबूत हुआ है।


आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और हिंडाल्को रहे। वहीं, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट और भारती इंफ्रा आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.25 अंक की गिरावट के साथ 35591.25 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10651 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News