नए साल के दूसरे दिन सपाट बंद हुआ बाजार

Tuesday, Jan 02, 2018 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 0.49   अंक यानि  0.00    फीसदी बढ़कर  33,812.26  के स्तर पर और निफ्टी  6.65 अंक यानि  0.06   फीसदी बढ़कर 10,442.20 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 100.80 अंक यानि 0.30 फीसदी बढ़कर 33,913.55 पर और निफ्टी 42 अंक यानि 0.40 फीसदी बढ़कर 10,477.55 पर खुला था।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।


आज के टॉप गेनर 
ADVENZYMES    
NMDC    
VIDEOIND    
TATAMTRDVR    
DISHTV

आज के टॉप लुसर
RCOM    
RNAVAL    
RPOWER    
JPASSOCIAT    
IFCI

Advertising