Fitch का भारतीय बैंकों पर बढ़ा भरोसा, PNB और यूनियन बैंक की रेटिंग में किया बदलाव
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की व्यवहार्यता रेटिंग (VR) में सुधार करते हुए इसे BB- से बढ़ाकर B+ कर दिया है। एजेंसी ने इन दोनों बैंकों की दीर्घावधि इशुअर रेटिंग (Long-Term Issuer Rating) को BBB- पर बरकरार रखा है।
फिच ने अपने बयान में कहा कि भारतीय बैंकों के लिए देश में अनुकूल परिचालन माहौल बना हुआ है। व्यापक और विविधीकृत अर्थव्यवस्था के कारण मध्यावधि में बैंकिंग सेक्टर की वृद्धि की मजबूत संभावना है। एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6% से अधिक रह सकती है।
फिच के अनुसार, इस वृद्धि को घरेलू मांग, सरकार के पूंजीगत व्यय और क्षमता उपयोग में सुधार का समर्थन मिलेगा। इसके चलते भारतीय बैंक मध्यावधि में टिकाऊ और लाभदायक कारोबार कर सकते हैं, बशर्ते वे जोखिम प्रबंधन को प्रभावी तरीके से लागू करें।