Fitch का भारत पर बढ़ा भरोसा, GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 01:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग और निवेश में बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा। रेटिंग एजेंसी ने 2024 के अंत तक रिटेल महंगाई गिरकर 4% तक आने का भी अनुमान लगाया है। फिच को उम्मीद है कि रिजर्ब बैंक ऑफ (RBI) जुलाई से दिसंबर के बीच रेपो रेट में 50 bps की कटौती कर सकता है।

फिच के फोरकास्ट में यह बदलाव लगभग दो हफ्ते बाद आया है जब नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के ऑफिशियल आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में देश की GDP में 8.4% की वृद्धि हुई है। जो मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस से बढ़ी है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ बढ़कर 11.6% हुई

  • माइनिंग ग्रोथ सालाना आधार पर -1.4% से बढ़कर 7.5% हो गई।
  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर -4.8% से 11.6% हो गई।
  • कंस्ट्रक्शन ग्रोथ सालाना आधार पर बिना किसी बदलाव के 9.5% रही।

वित्त वर्ष 2024 की तिमाहियों में GDP का हाल

  • अप्रैल-जून : 7.8 %
  • जुलाई-सितंबर : 7.6 %
  • अक्टूबर-दिसंबर:8.4 %

चीन की आर्थिक ग्रोथ अनुमान में कटौती

रेटिंग एजेंसी ने ताजा रिपोर्ट ने चीन की आर्थिक ग्रोथ अनुमान में कटौती की है। इसमें अनुमान को 4.6% से घटाकर 4.5% कर दिया है। इसकी वजह प्रॉपर्टी सेक्टर की दिक्कतें और कीमतों में लगातार गिरावट है। ग्लोबल GDP ग्रोथ आउटलुक को 0.3% बढ़ाकर 2.4% कर दिया है। अमेरिकी इकोनॉमिक अनुमान बढ़ाकर 2.1% कर दिया है, जोकि पहले 1.2% का अनुमान लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News