राम नवमी पर वित्तीय बाजार बंद

Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:08 PM (IST)

मुंबईः राम नवमी के अवसर पर बुधवार को बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार बंद रहेंगे। इसी तरह आज मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेगा। कमोडिटी फ्यूचर्स और forex में भी कोई कारोबारी गतिविधियां नहीं होगी। 

बुधवार (20 अप्रैल) को सेंसेक्स 243.62 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 47,705.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.05 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 14,296.40 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। लेकिन कारोबारी सत्र के अंत तक आते-आते बाजार मंगलवार को अपनी सारी शुरुआती बढ़त गवांते हुए लाल निशान में बंद हुआ। IT, बैंकिंग, FMCG शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी रही।

jyoti choudhary

Advertising