वित्त मंत्रालय ने इरडा के पूर्णकालिक सदस्य पद के लिए आवेदन मांगे

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के पूर्णकालिक सदस्य (वितरण) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। वित्तीय सेवा विभाग के विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदक को संबंधित क्षेत्र में कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए। इसमें तीन साल का अनुभव वरिष्ठ स्तर पर होना चाहिए। इसमें कहा गया कि आवेदक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुख्य महाप्रबंधक या अन्य वित्तीय संस्थानों या नियामकीय निकायों में उसके समकक्ष पद से नीचे का नहीं होना चाहिए। 

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभाग ने कहा कि यह पद रिक्त होने की तिथि अर्थात चार मार्च, 2024 को आवेदक के पास न्यूनतम दो वर्ष की शेष सेवा होनी चाहिए और उक्त तिथि को आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विज्ञापन में कहा गया कि सदस्य का कार्यकाल बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम के अनुसार होगा। कोई भी व्यक्ति 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद पूर्णकालिक सदस्य का पद धारण नहीं करेगा। वर्तमान में, इरडा के पूर्णकालिक सदस्य (वितरण) एस एन राजेश्वरी हैं। वेतन और भत्ते पर, सदस्य घर और कार की सुविधा के बिना प्रति माह चार लाख रुपये के समेकित वेतन और भत्ते का हकदार होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2023 है। नियामकीय निकाय के प्रमुख चेयरमैन देबाशीष पांडा हैं। इसमें पांच पूर्णकालिक सदस्य और चार अंशकालिक सदस्य शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News