‘देश में 98 प्रतिशत एफडीआई स्वत: मार्ग से आ रहा है’

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2016 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने कहा कि कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई.) में 98 प्रतिशत निवेश भारत में स्वत: मार्ग के जरिए आ रहा है और एफ.आई.पी.बी. के जरिए मंजूरी के लिए आवेदनों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई जो एक ‘सकारात्मक संकेत’ है। 

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार घरेलू निवेश बढ़ाने के लिए उपयुक्त माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयास कर रही है। दास ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘देश में अब 98 प्रतिशत एफ.डी.आई. स्वत: मार्ग के जरिए आ रहा है। एफ.आई.पी.बी. के पास आने वाले आवेदनों में कमी एक सकारात्मक संकेत है क्योंकि हम व्यापक रूप से कारोबार सुगमता की आेर बढ़ रहे हैं।’’  

राजग सरकार एफ.डी.आई. व्यवस्था को उदार बना रही है और स्वत: मार्ग के दायरे में कई क्षेत्रों को लाया है। जिन क्षेत्रों में स्वत: मार्ग से निवेश की मंजूरी नहीं है, वहां विदेशी निवेश संवद्र्धन बोर्ड (एफ.आई.पी.बी.) से मंजूरी की जरूरत होती है। देश में एफ.डी.आई. 2015-16 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 40 प्रतिशत बढ़कर 29.44 अरब डॉलर रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 21.04 अरब डॉलर था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News