PSU बैंकों में डाली जा सकती है पूंजी, योजना को अंतिम रूप दे रहा वित्त मंत्रालय

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद से बैंकों की हालत खस्ता हो गई है और बैंक सरकार से पूंजी की मांग कर रहे हैं। सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार पूंजी डाल सकती है। इस हफ्ते 25 हजार करोड़ रुपए तक की पूंजी बैंकों में डाली जा सकती है। दरअसल वित्त मंत्रालय विभिन्न बैंकों के अनुरोध के आधार पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए पूंजी डालने की योजना को इस सप्ताह अंतिम रूप दे सकता है। बैंक फंसे कर्ज के बीच नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं।

सूत्रों ने कहा कि सभी बैंकों से मिले सुझाव के आधार पर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इस सप्ताह तक तैयार हो जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक पूंजी बजट में घोषित 25,000 करोड़ रुपए से अधिक होगी और अनुदान के लिए अनुपूरक मांग में प्रतिबिंबित होगी। इसे आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार बैंक फंसे कर्ज से परेशान हैं और अधिक पूंजी की मांग पहले ही कर चुके हैं। यह मंत्रालय को भेजी गई उनकी मांगों से प्रतिबिंबित होता है। इसके अलावा नोटबंदी के दौरान उनका सामान्य कारोबार प्रभावित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News