फेडरल बैंक का तिमाही लाभ 8 प्रतिशत गिर कर 408 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः फेडरल बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 404.10 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दिखाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 8.2 प्रतिशत कम है। बैंक के अनुसार अवरुद्ध ऋणों (एनपीए) में कमी के बावजूद कुछ मदों के लिए ऊंचा प्रावधान करने के कारण लाभ में कमी हुई है। 

शेयर बाजारों को सोमवार को दी गई नियामकीय सूचना के अनुसार, इस दौरान बैंक की कुल आय 3,941.36 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही की 3,738.22 करोड़ रुपए की आय से बेहतर है। इस बार तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए घट कर उसकी सम्पत्तियों (दिए गए बकाया ऋणों) के 2.71 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह अनुपात 2.99 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए भी घट कर 0.60 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 1.63 प्रतिशत था। 

एनपीए में गिरावट के बावजूद बैंक को कर और आकस्मिक मदों के लिए 420.62 करोड़ रुपए के प्रावधान करने पड़े, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 160.86 करोड़ रुपए की तुलना में दोगुना से भी अधिक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News