लोगों में नोटबंदी का डर, IT विभाग की छापेमारी में मिलने वाले 2,000 के नोटों में बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में दोे हजार के नोट रखने का संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। आम तौर पर आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों के छापे में पहले कालाधन जमा करने वालों के पास से बड़े नोट निकला करते थे लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है। वित्त मंत्री के संसद में दिए बयान के मुताबिक सरकार नोटबंदी के बाद से कालेधन को लेकर सख्त रही है और कालाधन रखने वाले संदिग्ध पर छापेमारी कर रही है। इसकी वजह से 2000 मूल्य वर्ग नोट रखने में पिछले तीन सालों में कमी दर्ज की गई है।
PunjabKesari
लोगों के मन में बड़े नोटों के बंद होने का खौफ
नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद अवैध धन जमा करने वालों के मन में डर बैठ गया है कि पता नहीं कब सरकार बड़े नोटों को बंद कर दे। इस समय मार्केट में सबसे बड़ा नोट 2000 का है लेकिन सरकार के मुताबिक आयकर विभाग के छापों में बरामद रकम में 2,000 के नोट ज्यादा नहीं मिल रहे हैं। गुरुवार को सरकार ने बताया कि 2017-18 में विभाग के छापे में बरामद रकम में 68 फीसदी नोट 2000 के थे जो कि इस साल गिरकर 43 फीसदी ही रहे गए हैं।
PunjabKesari
RBI ने घटाया नोटों का फ्लो
बता दें कि नोटबंदी में 1,000 और 5,00 के नोट बंद होने के बाद सबसे पहले नए 2,000 के नोट ही बाजार में आए थे। इससे पहले के छापों में सबसे ज्यादा नोट 1,000 के और फिर 5,00 के बरामद होते थे। आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 में 2,000 के नोटों का फ्लो लगभग आधा हो गया। इस समय इन नोटों का फ्लो केवल 31 फीसदी रह गया है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक लगातार 2,000 के नोटों का फ्लो कम ही हो रहा है। माना जा रहा है कि सरकार इन नोटों को बाजार में ज्यादा मात्रा में नहीं रहने देना चाहती।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News