भारत में 2017 में FDI घटकर 40 अरब डॉलर रहाः संयुक्तराष्ट्र

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 03:02 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः देश का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले साल कम होकर 40 अरब डॉलर पर आ गया। वर्ष 2016 में यह 44 अरब डॉलर रहा था। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यूएन कांफ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट द्वारा तैयार विश्व निवेश रिपोर्ट 2018 के अनुसार इस दौरान भारत से बाहर जाने वाली एफडीआई दो गुनी से अधिक होकर 11 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक एफडीआई 2016 के 1870 अरब डॉलर से 23 प्रतिशत कम होकर 2017 में 1430 अरब डॉलर रह गया। यूएन कांफ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट के महासचिव मुखिसा कितुई ने कहा, ‘‘एफडीआई पर गिरावट का दवाब और वैश्विक मूल्य श्रृंखला में गिरावट विशेष तौर पर विकासशील देशों में नीति निर्माताओं के लिए मुख्य ङ्क्षचता का विषय है।’’ रिपोर्ट में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी द्वारा विदेश में हालिया वर्षों में किए गए सक्रिय निवेश का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2017 के अंत तक ओएनजीसी के पास 18 देशों में 39 परियोजनाएं थी जो प्रतिदिन 2,85,000 बैरल गैस का उत्पादन कर रही हैं।
PunjabKesari
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के सीमा पार विलय एवं अधिग्रहण सौदे आठ अरब डॉलर से बढ़कर 23 अरब डॉलर पर पहुंच गए। रूस की रोसनेफ्टगैज के मालिकाना हक वाली सिंगापुर की पेट्रोल कम्पलैक्स ने एस्सार आयल लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली। इसमें 13 अरब डालर का निवेश किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत तक वैश्विक एफडीआई में 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News