लेज आलू: किसानों का पेप्सिको के साथ समझौते पर इंकार, कंपनी के सामने अड़े

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 03:51 PM (IST)

अहमदाबादः लेज वाले आलू को लेकर पेप्सिको और किसानों के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। रजिस्टर्ड आलू उगाने को लेकर किसानों के खिलाफ कोर्ट जाने के बाद पेप्सिको ने केस वापस लेने की घोषणा कर दी है लेकिन अब किसान पीछे हटने के मूड में नहीं हैं। साबरकांठा के वडाली तालुका में शुक्रवार को चार किसानों, बिपिन पटेल, हरिभाई पटेल, छबिल पटेल और विनोद पटेल ने कहा कि वह इस मुद्दे पर वकील, किसान संगठनों और उन्हें समर्थन दे रहे कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद फैसला लेंगे। 

PunjabKesari

पेप्सिको ने लेज चिप्स वाले FC5 आलू उगाने और बेचने की वजह से किसानों के खिलाफ अहमदाबाद कमर्शल कोर्ट में केस किया है। किसानों से 1-1 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा और लोगों ने पेप्सिको के प्रॉडक्ट्स के बहिष्कार की अपील शुरू कर दी। 

PunjabKesari

किसानों से समझौते का प्रस्ताव और फिर कंपनी की ओर से केस वापस लिए जाने की घोषणा के बाद किसान बिपिन पटेल ने कहा, 'शुरुआत में दुविधा थी और डर था लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह समर्थन मिल रहा है, हमें लग रहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। सबसे अच्छा यह लगा कि अलग-अलग पार्टियों के लोगों ने एक सुर में हमारा समर्थन किया। हमारे परिवार के लोग भी उत्सुक हैं कि हम केस लड़ें।' 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News